न्यूज डेस्क। बहराइच। जनपद में कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के धर्मापुर रेंज अंतर्गत हरखापुर और तिरमुहानी गांव के आसपास इन दिनों बाघों का आतंक बना हुआ है। जंगल से बाहर निकलकर बाघ अब लगातार आबादी के करीब पहुंच रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।
बृहस्पतिवार शाम को हरखापुर गांव निवासी खोजे खां अपने खेत की रखवाली के लिए बोलेरो वाहन से खेत गए थे। खेत के पास सड़क किनारे गन्ने के खेत में दो बाघ एक बड़े मवेशी का शिकार कर रहे थे। इसी दौरान वाहन को देखकर एक बाघ तेजी से बोलेरो की ओर झपटा। बाघ को अपनी ओर दौड़ता देख किसान घबराकर वाहन सहित गांव की ओर भाग निकले।
ग्रामीणों ने बताया कि हाल ही में इन इलाकों में बाघों ने किसानों पर हमला कर तीन लोगों को घायल भी किया था। इसके बाद से किसान समूह बनाकर और चारपहिया वाहनों से खेतों की रखवाली कर रहे हैं।
लगातार बाघ के दिखाई देने से गांवों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि बाघों को जल्द से जल्द जंगल की ओर खदेड़ा जाए, वरना किसी बड़ी जनहानि की आशंका बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि वन विभाग ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो ये बाघ आदमखोर भी बन सकते हैं।
