रायबरेली: बछरावां थाना क्षेत्र के अघौरा गांव के पास रविवार की सुबह एक बस की चपेट में आने से ई रिक्शा सड़क के किनारे पलट गया। हादसे में ई रिक्शा में बैठे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। दोनो की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल किया रेफर। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
