Categories: ऊँचाहार

ऊंचाहार-टीन शेड रखने को लेकर दबंगों ने एक ही परिवार के तीन लोगों पर लाठी डंडे व धारदार हथियार से किया हमला

ऊंचाहार-टीन शेड रखने को लेकर दबंगों ने एक ही परिवार के तीन लोगों पर लाठी डंडे व धारदार हथियार से हमला कर उन्हें घायल कर दिया, जिसमें दो घायलों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है, पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

मामला कस्बे के सरायं मोहल्ले का है, जहां मोहल्ला निवासी रईस अपने दरवाजे टीन शेड रख रहे थे, तभी पड़ोसियों ने गाली गलौज करना शुरु कर दिया और विरोध करने पर पड़ोसियों ने एकजुट होकर लाठी डंडे व धारदार हथियार से रईस व उनके बेटे दानिश पर हमला कर दिया और बीचबचाव करने आये आरिफ को भी मारपीट कर घायल कर दिया, परिजनों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस द्वारा घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से आरिफ व दानिश को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

कोतवाल सजंय कुमार ने बताया कि शानू, नीसम,नयाब, राजू, इरशाद, साजू, नौशाद,फैसल, अताउल व अल्ताफ के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाई की जायेगी।

More From Author

You May Also Like