Img 20241022 064005

सलोन : सलोन के ख़्वाजापुर गांव में फैक्ट्री में पकड़े गए मिल्क पाउडर व नकली पनीर के मामले में पुलिस ने उपनिरीक्षक की तहरीर पर पिता पुत्र समेत तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
सलोन के सीओ प्रदीप कुमार ने एक मकान में चल रही नकली पनीर की फैक्ट्री में छापेमारी की और भारी मात्रा में दूध पाउडर, सिंथेटिक पनीर और रिफाइंड जब्त किया। फूड सेफ्टी अधिकारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि जांच के लिए नमूना लेकर मिलावटी पनीर को नष्ट कराया गया है।
रिफाइंड और मिल्क पाउडर भी जब्त किया गया है। मौके से रिफाइंड तेल मिलने से पनीर बनाए जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि उपनिरीक्षक विजय शंकर यादव की तहरीर पर साबिर , शाहिद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *