मोहम्मद इसराइल, ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी संयंत्र क्षेत्र में फर्जी गेटपास दिखाकर प्रवेश कर रहे तीन श्रमिक समेत संलिप्त कम्पनी के सुपरवाइजर को सीआईएसएफ के जवानों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पकड़े गए श्रमिकों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की है।
एनटीपीसी के संयंत्र क्षेत्र में प्रवेश के लिए औपचारिकता के तौर पर पुलिस सत्यापन के साथ चिकित्सीय परीक्षण प्रमाण जमा करने पर जारी गेटपास के जरिये श्रमिकों को प्रवेश मिलता है। मंगलवार की दोपहर परियोजना के गेट पर सोनभद्र जिले के बभनी थाना व गाँव निवासी सहदेव, दुद्दी थाना क्षेत्र के भीसूर गाँव निवासी छोटू यादव तथा बभनी थाना के बरवा टोला गाँव निवासी सूरजलाल किसी दूसरे श्रमिकों का गेटपास लेकर प्रवेश कर रहे थे, इसी दौरान गेट पर तैनात सीआईएसएफ ने जांच के दौरान तीनों को पकड़ लिया और इसी बीच कम्पनी का सुपरवाइजर इरशाद आलम निवासी करमडी जोगिवीर थाना माझियांव जिला गढ़वा झारखंड जो श्रमिकों को प्रवेश दे रहा था उसी भी पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
बताया जा रहा है कि तीनों श्रमिकों को टेक्नो कम्पनी के सुपरवाइजर के बुलावे पर बन्द पड़ी यूनिट में ओवरहालिंग के कार्य के चलते लाया गया था।
कोतवाल सजंय कुमार का कहना है कि पकड़े गए लोगों का शांतिभंग में चालान किया गया है।सीआईएसएफ द्वारा चार लोगों को कोतवाली लाया गया था।पकड़े गए लोगों की छानबीन की जा रही है।