नीरज शुक्ल
रायबरेली। डलमऊ के सभी 16 घाटों पर श्रद्धालुओं की व्यवस्था के लिए काम अंतिम चरण में है आठ पक्के एवं आठ कच्चे घाटों पर स्नान होना है डलमऊ के सड़क घाट वीआईपी घाट रानी शिवाला घाट महावीरन घाट से लेकर बड़ा मठ छोटा मठ एवं तराई घाट तक स्नान की व्यवस्था की गई है । सभी घाटों को दूधिया रोशनी से जगमग किया जा रहा है।
वीआईपी घाट रानी शिवाला घाट के पक्के घाटों पर श्रद्धालुओं को प्राकृतिक एवं आध्यात्मिक चित्रण की भी छठ देखने को मिलेगी यहां पर श्रद्धालु आकर मनमोहक चित्रण का भी आनंद लेंगे जगह-जगह पर प्रकाश की उत्तम व्यवस्था के साथ ही नगर पंचायत द्वारा चेंजिंग रूम एवं शौचालय की अस्थाई व्यवस्था भी की गई है।
श्रद्धालुओं को गहरे जल में स्नान से रोकने के लिए सभी घाटों पर बैरिकेडिंग की जा चुकी है नव नाविक एवं गोताखोरों की व्यवस्था नगर पंचायत द्वारा की जा चुकी है किसी भी दुर्घटना के समय बचाव के लिए गोताखोर सकरी रहेंगे पुलिस प्रशासन द्वारा रविवार को सभी घाटों का निरीक्षण किया गया।
डलमऊ नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शुभम गौड़ ने बताया कि गंगा घाटों के किनारे आकर्षक चित्रकार कराई गई है। अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ ने बताया कि प्रांतीय मेल को आकर्षक बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं।
