रायबरेली। प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने गए ओमप्रकाश अग्रवाल जब घर नहीं लौटे। तीन दिन बाद तो महाकुंभ से घर वालों के लिए फोन आया कि ओमप्रकाश अग्रवाल महाकुंभ में फलां जगह पर हैं वहीं घर के लोग गणेशगंज से अपनी कर से ओमप्रकाश अग्रवाल को लेने महाकुंभ पहुंचे और वहां से लखनऊ प्रयागराज मार्ग होते हुए रायबरेली हरचंदपुर थाना क्षेत्र के पास जब पहुंचे तो उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। गाड़ी में सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें चार की हालत काफी सीरियस है जिसको डॉक्टर ने इमरजेंसी में भर्ती करके इलाज शुरू कर दिया है।
मनोज अग्रवाल ने बताया कि लौटते समय हरचंदपुर के पास एक्सीडेंट हो गया है जिसमें पांच लोग घायल हैं घायल सचिन अग्रवाल 40 वर्ष, व रंजीत अग्रवाल 44 वर्ष, व ओम प्रकाश अग्रवाल 60 वर्ष, व अमन 35 वर्ष, दीपक अग्रवाल 40 वर्ष है। यह सब प्रयागराज से ओमप्रकाश अग्रवाल को लेकर गणेशगंज लखनऊ जा रहे थे।
जिला अस्पताल के डॉक्टर अनुराग शुक्ला ने बताया कि हरचंदपुर सीएससी से रेफर होकर पांच लोग आए हैं जो रोड एक्सीडेंट में घायल है इलाज किया जा रहा है।।
आदर्श सिंह ने बताया कि कार डिवाइडर से टकरा गई थी जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई है।
