रायबरेली: जिलाधिकारी से शिकायत करना प्रधान पति को भारी पड़ गई। शिकायत करने से नाराज आरोपी घर में घुसकर मारपीट की। वह फायर झोंक दिया। फायरिंग में प्रधान पति गंभीर रूप से घायल हो गया है।
भदोखर थाना क्षेत्र के रंजीतपुर लोनारी गांव सभा के ग्राम प्रधान ने गांव के कुछ लोगों की शिकायत जिलाधिकारी से की थी। आरोप है कि इसी बात को लेकर मनमाड युवक ग्राम प्रधान के दरवाजे पहुंचे और गाली गलौज करने लगे। विरोध किया तो आप है कि ग्राम प्रधान पर दबंगों ने फायर झोंक दिया। गली की आवाज सुनते ही गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों को एकत्र होता देख आरोपित युवक मौके से भाग निकले।
गोली लगने से घायल प्रधान पति को ग्रामीणों की मदद से परिवार जनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार किया जा रहा है। इस मामले को लेकर अभी पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है। पीड़ितों का कहना है कि लंबे अरसे से मारने की धमकी भी दे रहे थे।