पूर्व प्रधान ने तीन हजार लोगों में वितरित किए कंबल

नागेश त्रिवेदी रायबरेली : ग्राम पंचायत हरदी टीकर के पूर्व प्रधान व जिला सहकारी बैंक रायबरेली के डायरेक्टर अमरेश सिंह ने अपने आवास पर नव वर्ष के आगमन पर कंबल वितरण का कार्यक्रम रखा। सर्दी होने की वजह से कम मात्रा में लोग कार्यक्रम में पहुंचे। इसके बाद पूर्व प्रधान ने अपने साथियों के साथ घर-घर जाकर कंबल वितरण करते हुए ग्रामीणों को नए साल की बधाई व शुभकामनाएं दी ।

पूर्व प्रधान ने बताया कि इस समय कड़ाके की सर्दी चल रही है। लोगों को सर्दी से बचाने के लिए हर घर तक कंबल पहुंचाया गया।

ग्राम प्रधान के साथ-साथ बीडीसी सदस्य सूर्यपाल दीक्षित ,इंद्रजीत सिंह, राजेंद्र सिंह ,बजरंगी ,अरविंद तिवारी, सुरेश कुमार ,रतीपाल ,रमेश कुमार, संतलाल, दिनेश कुमार, जगदीश, तेज बहादुर ,चंद्रपाल, मनोज कुमार ,फूलचंद, सुरेंद्र कुमार मौजूद रहे।