न्यूज़ डेस्क । डलमऊ नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय सुरेश दत्त गौड़ की पूण्य तिथि शनिवार को नगर पंचायत सभागार में मनाई गई। इस दौरान पूर्व चेयरमैन की प्रतिमा पर उनके बेटे चेयरमैन पंडित बृजेश दत्त गौड़, सभासदों व नगरवासियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी व उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
इसके बाद डलमऊ सीएचसी पहुंचकर चेयरमैन पंडित बजे व उनके बेटे शुभम गौड़ ने मरीजों व तीमारदारों को फल, विस्केट वितरित किए ।
इस अवसर पर सनातन धर्म पीठ बड़ा मठ के स्वामी दिव्यानंद गिरि, शुभम गौड़, व्यापारी नेता घनश्याम जायसवाल, कांग्रेसी नेता राजन त्रिपाठी, रामनिवास वैश्य, सीएचसी प्रभारी डा नवीन कुमार, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ललित कुमार मिश्रा, बीसीपीएम सुधांशु त्रिपाठी, राधेश्याम गुप्ता, आनन्द त्रिवेदी, अमरेश पाण्डेय, बब्बू पण्डा, दिनेश त्रिपाठी, मन्ना त्रिपाठी, राकेश त्रिपाठी, हरी पण्डित, रामबाबू गुप्ता, पुकुन शुक्ला, शैलेन्द्र अग्रवाल, सभासद- विनोद निषाद, विक्रम सोनकर, फिरोज अहमद, जीतेन्द्र सोनकर, मनमोहन यादव, ऋितिक जायसवाल, शिवप्रसाद साहू, ओम नारायण गुप्ता बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व सभासद मौजूद रहे।
