मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार, रायबरेली
ऊंचाहार, रायबरेली। पुश्तैनी माकान की क्षतिग्रस्त हुई दीवार का मरम्मत कर रहा था। गांव के सरहंग व्यक्तियों ने बदनीयती से जबरन कार्य रुकवा दिया। प्रतिवाद करने पर मारपीट पर अमादा हो गए। गाँव के सभ्रांत लोगों के समझाने पर दबंग मानने को तैयार नहीं है। पीड़ित ने समाधान दिवस में शिकायत की है।
कोतवाली क्षेत्र पूरे छीटू सिंह मजरे सवैया हसन गाँव निवासी राम नेवाज क़रीब सप्ताह पूर्व पुश्तैनी माकान की क्षतिग्रस्त दीवार की मरम्मत लेबर व मिस्त्री से करवा रहा था। तभी गाँव के दबंग व्यक्तियों ने परिवारजन के साथ बदनीयती से मरम्मत कार्य रुकवा दिया और गाली गलौज करने लगे। पीड़ित राम नेवाज ने प्रतिवाद किया तो दबंग मारपीट पर अमादा हो गए। गाँव के लोगों ने दबंगों को समझाया बुझाया किन्तु वह मानने को तैयार नहीं हैं अपितु धमकी दिया कि हम सब मिलकर तुम्हारी मकान पर कब्जा कर लेंगे। डरे सहमे राम नेवाज ने शनिवार को थाने में आयोजित समाधान में पहुंच कर नामजद शिकायत कर कार्रवाई की माँग किया है।