डलमऊ ब्लाक के कुंडवल ग्राम पंचायत के अंतर्गत अचाकपुर गांव के भवानीपुर मार्ग पर सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग उत्तर प्रदेश खंड 2प्रतापगढ़ शाखा नहर पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल में जगह जगह हुई दरारे दूर से नजर आने लगी हैं। क्षतिग्रस्त पुल इस मार्ग से गुजरने वाले सैकड़ों वाहन चालकों के लिए दुर्घटना का कारण बन सकता है।
यह मार्ग डलमऊ ब्लाक के भवानीपुर,मदूतपुर,मछियानारी,गुरूगंज ,अदीलाबांद,घुरवारा,कठगर समेत कई गांवों को जोड़ता है।अचाकापुर के पास खंड 2प्रतापगढ़ शाखा से जुड़ा नहर पर पुल बना है। जिसमें जगह जगह बड़ी-बड़ी दरारें हो चुकी हैं। पुल पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुका है। ग्रामीणो ने बताया कि इस पुल का निर्माण कार्य अंग्रेजों के शासनकाल में हुआ था।
पुल से गुजरने वाले वाहन कभी भी हादसे का शिकार हो सकते हैं। वाहन चालकों को यहां से गुजरने में दुर्घटना का भय व्याप्त रहता है। विभागीय अधिकारियों ने अनदेखी चलते कभी मरम्मत करवाने की जहमत नहीं उठाई गई।
इस संबंध में ग्रामीण अनिल कुमार,जसवंत सिंह, रामदास लोधी, यतीन्द्र कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उदित नारायण श्रीवास्तव,ने जिम्मेदार अधिकारियों को कई बार अवगत कराया लेकिन पुल कि मरम्मत कराना उचित नहीं समझा। इस संबंध में एसडीएम रजत राम गुप्ता का कहना है कि पुल क्षतिग्रस्त होने की सूचना पत्र के माध्यम से पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को भेज दी जाएगी जिससे कि समय पर पुल की मरम्मत कराई जा सके।
