Categories: अपराध

दहेज न देने पर विवाहिता को पीटा, घर से निकाला, आठ लोगों पर केस दर्ज

रायबरेली : दहेज की मांग पूरी न करने पर विवाहिता को ससुरालीजनों ने मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास, ससुर सहित आठ लोगो के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ममता ने तहरीर देकर बताया की उसका विवाह जुलाई 2022 में रूपेंद्र निवासी पूरे सरदार मजरे इटैली मतरमपुर के साथ हुआ था। विवाह के बाद से ससुरालीज की ओर से लगातार दहेज में दो लाख नकद व बुलेट मोटरसाइकिल की मांग की जा रही थी।

दहेज की मांग पूरी न होने पर पांच सितंबर को आरोपितों ने उसके आभूषण छीन कर पीटा और घर से निकाल दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

More From Author

You May Also Like