नागेश त्रिवेदी ऊंचाहार
रायबरेली: बाइक सवार दो युवकों ने स्कूल जा रही छात्रा का दो दिन पहले दिनदहाड़े अपहरण कर लिया था। छात्रा का सुराग लगाने में पुलिस नाकाम दिख रही है। जिसको लेकर पुलिस के प्रति आम लोगों में नाराजगी बनी हुई है।
एक गांव की छात्रा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गुरुगुजपुर में अपनी सहेली के साथ बुधवार को साइकिल से अर्धवार्षिक परीक्षा देने जा रही थी। रास्ते में नकाबपोश बाइक सवार दो युवकों ने दोपहर के समय छात्रा का अपहरण कर लिया था। सहेली ने इस बात की जानकारी विद्यालय पहुंचकर शिक्षिका को दी थी। विद्यालय की ओर से माता-पिता को सूचना दी गई थी। छात्र की मां ने गांव के ही सत्येंद्र उर्फ शिवा को नाम जद किया था। पुलिस ने युवक के विरुद्ध अपहरण की धाराओं में केस दर्ज किया था। हालांकि थाना प्रभारी के मुताबिक सर्विलांस की मदद से दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी छात्रा तथा मुख्य आरोपी का पता लगाने में पुलिस नाकाम दिखाई दे रही है। थाना प्रभारी अजय राय ने बताया है छात्रा का पता लगाने के लिए चार टीमें लगी हुई है। लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही छात्रा तथा नाम जद आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।