81f8703c C316 42d1 918c A6bb6439f6ce1647575836484 1647581517

ऊंचाहार-पुरानी रंजिश में दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई, घटना में दोनों पक्षों से कुल 9 लोग घायल हो गये, एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

गोकना घाट निवासी नकुल मिश्रा व प्रियांशु के परिवार के बीच विवाद चल रहा है।नकुल मिश्रा घाट पर होटल चलाते हैं।
गुरुवार की दोपहर आरोप है कि नकुल मिश्रा के होटल में रखे काउंटर में प्रियांशु के परिवार के किसी शख्स ने पत्थर मार दिया।इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई, दोंनो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले, घटना में एक पक्ष से नकुल की पत्नी अनीता 55 वर्ष, बेटे आशुतोष 24 वर्ष, अंतिम 21 वर्ष तथा भतीजा गोविंद 26 वर्ष तथा दूसरे पक्ष से प्रियांशु 20 वर्ष मां राजरानी 50 वर्ष, बहन लाली 18 वर्ष, सलोनी 20 वर्ष तथा सौतेला भाई राजकुमार 25 वर्ष घायल हो गये, सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया है।

कोतवाल सजंय कुमार ने बताया कि दोंनो पक्षों से तहरीर मिली है, आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।