मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार, रायबरेली
- ऊंचाहार, रायबरेली।
यह घटना 19 – 20 दिसम्बर 2023 रात करीब दो बजे की है। मामला कोतवाली क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल का है। आरोप है कि गांव निवासी ललित कुमार के घर गांव के लोगों ने रंजिशन घर में आग लगा दी। घटना की सुबह पीड़ित ललित ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। कोई कार्रवाई न होने पर पुलिस अधीक्षक समेत मुख्यमंत्री से शिकायत की। जांच पड़ताल में पुलिस ने महीनों गुजार दिया।
कार्रवाई होने से आहत होकर पीड़ित ललित कुमार 12 जून 2024 को कलेक्ट्रेट में धरना पर बैठ गए। इसकी सूचना पुलिस को हुई तो हाथ पांव फूल गए। अगले दिन करीब सात महीने बाद मामले में आगजनी सम्बन्धित मुक़दमा दर्ज़ किया गया। इस मामले में पीड़ित ललित ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक से की शिकायत में स्थानीय पुलिस पर आरोप लगाया है कि दर्ज किए मुकदमे में पुलिस ने कालम आठ यानी देरी से एफआईआर दर्ज करने का कारण नहीं लिखा गया।
अगले कालम नम्बर नौ में सम्पत्ति की श्रेणी, मालियात आदि दर्ज नहीं किया गया है । आगजनी के कारण हजारों रुपये की सम्पत्ति जलकर राख हुई। विवेचक ने मात्र दस रूपये की ही क्षति दिखाई है। ललित ने पुराने मुकदमें की रद्द करके नया मुकदमा दर्ज़ करने की मांग की है।