रायबरेली: सलोन के मिनी स्टेडियम में बुधवार को युवा कल्याण विभाग की ओर से प्रांतीय रक्षक दल का 76 वां स्थापना वर्ष मनाया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्राधिकारी सलोन प्रदीप कुमार व नगर पंचायत अध्यक्ष शेखर रस्तोगी ने किया। बेहतर काम करने वाले पीआरडी जवानों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में सलोन की टोली को सर्वश्रेष्ठ टोली घोषित किया।
इस अवसर पर व्यायाम प्रशिक्षक राम किशोर, कुलदीप कुमार, स्वाती सिंह, असगर अली सहित बड़ी संख्या में पीआरडी जवान मौजूद रहे।