Img 20241020 211717

पारिवारिक जनों ने मां बेटे को मारपीट कर किया घायल

ऊंचाहार-रामसांडा गाँव में परिवारीजनों ने मां बेटे को मारपीट कर घायल कर दिया,कोतवाली में चार लोगों के विरुद्ध मारपीट की तहरीर दी गई है।

गाँव निवासी सुनीता देवी का कहना है कि रविवार की दोपहर उसका बेटा वंश गाँव के पास लकड़ी काटने गया था, जहां उसने साइकिल खड़ी कर दी, तभी परिवार के लोगों ने उसकी साइकिल को गिरा दिया और विरोध करने पर उसे पीटना शुरू कर दिया और बीचबचाव करने पर उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया।
कोतवाल सजंय कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच कर आवश्यक कार्यवाई की जायेगी।

Similar Posts