जगतपुर: सन्त निरंकारी मिशन की ओर से धमधमा गांव में सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सत्संग की अध्यक्षता करते हुए शिव कुमार शुक्ल ने कहा कि जीवन में गुरु का होना आवश्यक है। गुरु ही सत्य के मार्ग पर ले जाता है।जिसके बाद ही व्यक्ति भक्ति का मार्ग अपनाता हैं।
प्रभु परमात्मा का आधार जीवन को सन्मार्ग की ओर ले जाता है। परमात्मा ही सत्य है ।संसार मिथ्या है। जिसे एक न एक दिन नष्ट होना है । हम सभी को आत्म कल्याण के लिए ईश्वर की भक्ति करनी चाहिए। मन को सत्गुरु के चरणों में समर्पित करने से पहले स्वयं अपने मन को निर्मल बनाना चाहिए। अन्यथा मन में अपने पराये काभेद भाव , ईर्ष्या जलन नफरत घृणा निकाल देना चाहिए।
उनके जाने के बाद मन में प्यार दया, क्षमा, विनम्रता,समता के भाव आ जाते हैं । इस मौके पर बसन्त रमेश कुमार, कन्हैया लाल , राम सुमेर , बाबूलाल , राजा राम , हीरा लाल, छोटे लाल ,पार्वती , मंजू मौर्या , रेखा , कर्मा वती ,रुपाली मौजूद रही।० डा एम
