Categories: अपराध

कार से आए युवाओं ने की मारपीट, छह लोगों को आई चोट

ऊंचाहार-जन्मदिन कार्यक्रम के दौरान कार सवार दबंगों ने वहां मौजूद लोगों पर लाठी डंडे से लैस होकर हमला कर दिया, घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गये, पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

दौलतपुर गाँव निवासी रंजीत कुमार मौर्य के घर शुक्रवार की रात जन्मदिन कार्यक्रम के दौरान पड़ोस के गांव पनवारी निवासी रमेश यादव शराब के नशे में आकर गालीगलौज कर रहा था, तभी वहां मौजूद लोगों ने समझाबुझाकर वहां से वापस भेज दिया।कुछ देर बाद वो अपने कुछ साथियों के साथ कार से लाठी डंडे से लैस होकर वहां पहुंचा और वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया।घटना में प्रदीप, आशीष, उर्मिला, अशोक, दिनेश व रंजीत घायल हो गये।

सूचना पर पहुंची पीआरवी ने घटना की जांच पड़ताल की।
कोतवाल सजंय कुमार ने बताया कि रंजीत की तहरीर पर रमेश यादव समेत आधा दर्जन अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाई की जा रही है।

More From Author

You May Also Like