रिस्ते तार तार, बेटे व बहू ने सास ससुर को पीटा
ऊंचाहार-कलयुगी बेटे ने शराब के नशे में पत्नी के साथ मिलकर बुजुर्ग मां बाप की पिटाई कर दी, पुलिस को तहरीर देकर पीड़ितों ने गुहार लगाई है।
गौरा मजरे मवई गाँव की अनीता ने बताया कि शनिवार की रात उनका बेटा शराब के नशे में घर आया और बिजली का केबल काटने का फर्जी आरोप लगाते हुए पिता मातादीन के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और बीचबचाव करने पर पत्नी के साथ हमको भी मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी।
कोतवाल सजंय कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।