नीरज शुक्ल
अमेठी के जायस कस्बे के निखई वार्ड निवासी प्रसूता ज्योति (20) की बुधवार को प्रसव पीड़ा के दौरान रायबरेली एम्स में मौत हो गई। पत्नी की मौत की सूचना मिलते ही पति आकाश (22) की भी कुछ देर बाद मृत्यु हो गई। एक ही दिन में दंपती के चले जाने से परिवार और गांव दोनों सदमे में हैं।
सत्य प्रकाश के अनुसार उनकी बहू ज्योति (20) आठ माह की गर्भवती थी। मंगलवार रात प्रसव पीड़ा होने पर उसे जिला अस्पताल गौरीगंज ले जाया गया। डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर बताकर रायबरेली एम्स रेफर कर दिया।
बुधवार सुबह इलाज के दौरान ज्योति की मौत हो गई। पत्नी की मौत की जानकारी मिलते ही आकाश बेहोश होकर गिर पड़ा। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सत्य प्रकाश ने बताया कि बेटे आकाश का विवाह एक वर्ष पहले ज्योति से हुआ था। वह कस्बे में एक दुकान पर काम करता था। बेटे और बहू की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बृहस्पतिवार को दोनों का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
बहू और बेटे की मौत के बाद मां तारावती बेसुध हैं। भाई अनिल और बहनें लगातार रो रही हैं। रिश्तेदार और ग्रामीण परिजनों को सांत्वना देने में जुटे हैं, पर कोई भी उनके दर्द को कम नहीं कर पा रहा। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है।
ग्रामीणों ने बताया कि आकाश और ज्योति की जोड़ी खुशहाल थी, दोनों की जिंदगी में नई खुशियां आने वाली थीं। लेकिन किस्मत ने एक ही दिन में सब छीन लिया। गांव में हर कोई इस हृदयविदारक घटना से व्यथित है, लोगों की आंखें नम हैं और माहौल गमगीन बना हुआ है।
