महराजगंज (रायबरेली) कस्बे की रहने वाली एक महिला को उसके पति ने पेट में चाकू घोंप दिया महिला की आरोपी से छः महीने पहले ही दूसरा निकाह हुआ था महिला का आरोप है कि आरोपी पति निकाह के बाद से ही परेशान करता था और पहले वाले पति से हुए बच्चों के साथ मारपीट करता था इसलिए वह उससे तलाक की मांग कर रही थी इसी बात को लेकर आज दोनों में कहासुनी हुई जिसके बाद उसने उसके पेट में चाकू घोंप दिया।
पति के हमले से घायल सितारा 45 की महराजगंज कस्बे के वारसी नगर के रहने वाले इबरार से निकाह हुआ था जिससे उसके तीन बेटे और तीन बेटियां थीं करीब सात साल पहले इबरार की मौत हो गई इसके बाद करीब तीन साल बाद सितारा अपने मायका गांव बहेलियन का पुरवा मजरे बावन बुजुर्ग बल्ला में रहने लगी छः महीने पहले परिजनों ने उसका निकाह गांव बिरती का पुरवा मजरे उत्तरपारा थाना भदोखर रायबरेली के हसन पुत्र जग्गू पहलवान से कर दी थी।
सितारा का आरोप है कि निकाह के बाद से ही हसन उसके साथ बर्बरता करता था और बच्चों के साथ भी मारपीट करता था इसलिए वह उसके साथ नहीं रहती थी और उससे तलाक की मांग कर रही थी।
गुरूवार की दोपहर आरोपी हसन आया और वाद विवाद करते हुए साथ चलने का दबाव बनाना शुरू कर मना करने पर आंखों में मिर्ची झोंक दिया इसके बाद साथ लाए झोला से चाकू निकालकर सीधे पेट में ही घोंप दिया।
आसपास के लोगों द्वारा किसी तरह बीच बचाव किया गया सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर और चाकू भी बरामद कर कोतवाली ले आई वहीं घायल महिला को सीएचसी महराजगंज लाया गया जहां हालत गंभीर देख डाक्टर प्रजेश श्रीवास्तव ने प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर घायल महिला की भाभी रुखसाना की तहरीर पर केस दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।