Categories: अपराध

कहासुनी के दौरान एक पक्ष ने पिता पुत्र समेत तीन लोगों को जमकर मारपीट कर घायल कर दिया

सलोन : कस्बे में कहासुनी के दौरान एक पक्ष ने पिता पुत्र समेत तीन लोगों को जमकर मारपीट कर घायल कर दिया है।घटना में एक युवक की हालत नाजुक होने के चलते उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सलोन कस्बे के तहसील रोड निवासी जय प्रकाश ने तहरीर देकर बताया कि वह अपनी स्थित दुकान तहसील रोड पर प्लास्टर का कार्य करा रहा था।इसी दौरान विपक्षी जितेंद, उसकी पत्नी पूजा समेत तीन लोगों ने अकारण उसके साथ कहासुनी शुरू कर दी थी।विरोध करने पर लाठी डन्डा व राड से विपक्षी मारने पीटने पर आमादा हो गये थे।आरोप है कि इसी दौरान उसका बेटा दिव्यांशु बीच बचाव करने आ गया।जिसके बाद विपक्षियों ने उसे भी घेर कर मारपीट कर मरणासन्न कर दिया।

घटना में घायल युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। कोतवाली प्रभारी जितेंद सिंह का कहना है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।जांच की जा रही है।जिसके बाद कार्यवाही की जायेगी।

More From Author

You May Also Like