ऊंचाहार-दरवाजे लगे फूल के पेड़ को पानी डाल रहे व्यक्ति व उसकी बेटी की पड़ोसियों ने पिटाई कर दी, कोतवाली में मामले की तहरीर दी गई है।
पूरे ननकू मजरे पट्टी रहस कैथवल गाँव के रहने वाले रामनरायण का कहना है कि मंगलवार की सुबह वो दरवाजे पर फूल के पेड़ में पानी डाल रहा था, आरोप है कि पड़ोस के तीन लोगों ने आकर लाठी डंडे से उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और बीच बचाव करने आई बेटी आरती को भी मारा पीटा।जिससे दोनो लोंगो को गम्भीर चोटें आई हैं।
कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि मारपीट के मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।