न्यूज नेटवर्क
रायबरेली जनपद में लालगंज के पंo जगन्नाथ मिश्र महाविद्यालय पूरे भैरो मिश्र लालगंज रायबरेली के सभी छात्र/छात्राओं एवं कक्षा 8 से परास्नातक तक शिक्षित (उम्र 18 से 45 तक) को स्कूल परिसर में ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए विद्यालय प्रशासन की ओर से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
महाविद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन दिनांक 12/11/2025 को होगा! जिसके लिए रजिस्ट्रेशन महाविद्यालय में दिनांक 10/11/2025 एवं 11/11/2025 को सेवायोजन कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्रबंधक अकिंचन मिश्र ने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन करा कर रोजगार मेले का लाभ उठा सकते हैं। 12/11/25 को 5-6 कम्पनियां महाविद्यालय में आऐंगी।
महाविद्यालय के प्रबंधक अकिंचन मिश्र ने बताया कि महाविद्यालय परिसर में ही छात्र-छात्राओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं से इस मेले में सहभागिता करने की अपील की है।
