रायबरेली : सलोन के ग्राम पंचायत घीसीगढ़ के पूर्व ग्राम प्रधान लालता प्रसाद ने वर्तमान ग्राम प्रधान पर पंचायत भवन व सचिव निवास पर कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता लालता प्रसाद ने शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव के पंचायत भवन व सचिव निवास पर कब्जा कर लिया गया है।
शिकायत के बाद कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
विकास कार्यों के भुगतान व अन्य काम के लिए लोगों को ग्राम प्रधान के घर जाना पड़ रहा है, जबकि शासन का आदेश है कि पंचायत भवन में बैठकर सभी भुगतान किए जाएं व ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी भी दी जाए। सीडीओ ने पंचायती राज अधिकारी सौम्य शील सिंह को प्रकरण की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सीडीओ ने बताया कि पंचायत भवन व सचिव निवास पर कब्जा करने की शिकायत मिली है। जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच आख्या मिलने के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी
