Img 20250218 Wa0262

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार/रायबरेली- निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत आज फरवरी माह की शंकुल बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें न्याय पंचायत खुर्रमपुर के विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षकों को निपुण लक्ष्य प्राप्ति के लिए विद्यालय कार्ययोजना, निपुण लक्ष्य, भाषा एवं गणित, पास दी मैसेज,एवं महानिदेशक स्तर से जारी विभिन्न आदेशों के अनुपालन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।

प्रधानाध्यापक नाहिद फातिमा एवं स्टाफ द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी ऋचा सिंह को अंगवस्त्र और कक्षा आठ की छात्रा अंशिका एवं अनुपम गुप्ता अनुदेशिका द्वारा बी ई ओ मैम का स्केच देकर के सम्मानित किया ।

एआरपी .सीमा कुमारी , शैलेन्द्र पांडे और शिक्षक संकुल सत्येस वर्मा, जीतेंद्र सिंह, अतीश कुमार, जीतेंद्र कुमार,विद्यालय के समस्त कार्मिक सुवर्णा चतुर्वेदी, माधुरी देवी, अनीता सिंह, अनुपम गुप्ता, रिचा मौर्य आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का कुशल प्रबंधन विद्यालय परिवार द्वारा किया गया।