नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर फर्जी पासपोर्ट बनवाने और दुश्मन देशों को सूचनाओं देने का आरोप
सशक्त न्यूज नेटवर्क
रायबरेली के सांसद व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बेंगलुरू के भाजपा नेता एस विघनेश शिशिर ने शत्रु देशों को सूचना देने समेत कई गंभीर आरोप लगाते हुए विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट एमपीएलए डा. विवेक कुमार के समक्ष याचिका प्रस्तुत की है। मामले में विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट एमपीएलए ने याचिका को प्रकीर्णवाद के रूप दर्ज करते हुए सदर कोतवाली पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। केस की सुनवाई पांच दिसंबर को होगी।
बेंगलुरू शहर निवासी व भाजपा नेता एस विघनेश शिशिर ने बुधवार को अपने अधिवक्ता विंध्येश्वरी पांडे के माध्यम से विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट एमपीएमएल की अदालत में सांसद राहुल गांधी के खिलाफ शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर जांच कराने के लिए याचिका प्रस्तुत की।
एस विघनेश शिशिर ने नेता प्रतिपक्ष पर आरोप लगाया कि उनके पास दो पासपोर्ट हैं। साथ ही भारत व बिट्रेन की नागरिकता है। साथ ही सांसद ने फर्जी तरीके से एक से अधिक पासपोर्ट बनवाए हैं। लोक सभा में नेता प्रतिपक्ष होने के नाते इनके पास देश की गोपनीय सूचनाएं होती हैं, जो वे शत्रु देशों को मुहैया करा रहे हैं।
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने लंदन में मैर्सस बैकआप्स लिमिटेड यूनाईटेड किंगडम नाम से कंपनी खोल रखी है। इस कंपनी का नंबर 4874579 हैं। कंपनी का पूरा डाटा बेस यूके ग्लोबल डाक्स बेबसाइड पर उपलब्ध है। बताया कि राहुल गांधी ने एक बेनामी कंपनी मेर्सस बैकआपस लिमिटेड तीन मई 2019 को बनाई थी। इस कंपनी का नंबर 11977380 है।
भाजपा नेता ने धारा 318,335,340,236,237,61,148,147,152,238,336,351,354,359,241 के तहत मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है।
विशेष लोक अभियोजक संदीप सिंह ने बताया कि याचिकाकर्ता एस विघनेश शिशिर की याचिका पर विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट एमपीएमएल ने प्रकीर्णवाद दर्ज कर शहर कोतवाली से रिपोर्ट मांगी है। पांच दिसंबर को मामले की सुनवाई होगी।