रायबरेली।
डीह के राजकीय इंटर कालेज परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से रविवार को तहसील स्तरीय सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई।
जिसमें बच्चों ने अपनी प्रस्तुति देकर मन माेह लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अशोक कुमार व विशिष्ट अतिथि प्रधान संघ अध्यक्ष फूलचंद गुप्ता रहे।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अमित सिंह, भूपेंद्र सिंह, कार्यक्रम संयोजक सरिता रावत, सह संयोजक छोटू मिश्र, रजनीश प्रकाश तिवारी, राजकुमार, मनीष, जगत प्रताप, सचिन सिंह, शुभम अग्रहरि मौजूद रहे। मुख्य अतिथि विधायक अशोक कुमार ने कहा की बच्चों ने जिस तरह कार्यक्रम प्रस्तुत किए वह सराहनीय है इससे बच्चों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है।
