निलंबन रद्द करने को लेकर प्रस्ताव हुआ पारित

रायबरेली: फीरोज गांधी कॉलेज शिक्षक संघ एवं लुऑक्टा की संयुक्त बैठक मनोविज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ आलोक प्रताप सिंह के विगत 6 माह से अधिक चल रहे निलंबन को रद्द करने की मांग को लेकर लुऑक्टा अध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में उपस्थित सभी शिक्षकों ने डॉ आलोक प्रताप सिंह के निलंबन को तत्काल रद्द करने और उन्हें ससम्मान बहाल करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। प्रकरण की जांच प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद प्रबंध तंत्र द्वारा नियमों को ताक पर रखकर अपनी अधिनायकशाही तरीके से गैर विधिक रूप से निलंबन को बरकरार रखने पर सभी साथियों ने पुरजोर विरोध दर्ज किया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि डॉ आलोक प्रताप सिंह के बहाली तक कल दिनांक 06.02.2025 को पूर्वाह्न 11.00 बजे से फीरोज गांधी कॉलेज के सभी शिक्षक शिक्षण कार्य का बहिष्कार करेंगे एवं धरना देंगे तथा अपराह्न 3 बजे राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदया को सौंपा जाएगा । धरने की नोटिस प्रबंध मंत्री एवं प्राचार्य को दे दी गई है जिसकी प्रतिलिपि कुलपति, उच्च शिक्षा सचिव एवं जिलाधिकारी को भी प्रेषित कर दी गई है।

बैठक में लुऑक्टा अध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय ने महाविद्यालय प्रशासन को आगाह करते हुए डॉ आलोक प्रताप सिंह ने निलंबन को तत्काल निरस्त करने की मांग की। बैठक में लुऑक्टा महामन्त्री डॉ अंशु केडिया, प्रो अरुण कुमार, डॉ नीलांशु, डॉ संजय श्रीवास्तव, डॉ दुर्गेश सिंह, डॉ अरविंद सिंह, डॉ शामिनी, डॉ आजेंद्र सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।