Categories: अपराध

वाट्सएप पर गाय की तस्वीर भेजकर ठगे 91 हजार

 

न्यूज़ नेटवर्क

रायबरेली जनपद के लालगंज ब्लॉक के बाल्हेमऊ गांव में रहने वाले एक पशुपालक के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने गाय बेचने के नाम पर उससे 91 हजार रुपये ठग लिए।

गांव निवासी आरके सिंह ने बताया कि बीते चार नवंबर 2025 को एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके व्हाट्सएप पर गाय का वीडियो भेजा और बिक्री की बात कही। वीडियो देखकर उन्होंने उस पर विश्वास कर लिया और कई किस्तों में कुल 91 हजार तीन सौ रुपये ऑनलाइन भेज दिए।

इसके बाद आरोपी का मोबाइल नंबर बंद हो गया। उन्होंने साइबर सेल में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर क्राइम अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है, जांच की जा रही है। (संवाद)

More From Author

You May Also Like