Img 20241016 073520

न्यूज़ डेस्क: जनहित को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने देर रात बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया है। अचानक हुए फेरबदल से पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।
लोगों का कहना है कि लगातार बढ़ रहे अपराध को रोकने के लिए पुलिस कर्मियों को इधर-उधर किया गया है।

बढ़ रही हैं चोरी की घटनाएं
जिले में चोरी की घटनाओं से हर कोई दहशत में है। गांव में लोग रतजगा कर पहरा देने को मजबूर हैं। पुलिस कर्मियों की लापरवाही को लोग बढ़ रहे अपराध को मान रहे हैं। आम जनता लगातार पुलिस गस्त बढाने की मांग कर रही थी। इसके बावजूद पुलिस की गस्त सड़क तक ही सीमित रही। तबादले का यह भी एक अहम कारण माना जा रहा है।

कई कर्मचारियों के काटे गए पर
कोतवाली की जिम्मेदारी संभालने वालों को थाने में तैनाती दी गई है। विभागीय कर्मचारियों का कहना है कि जनता की शिकायतों को नजरंदाज करने वाले पुलिस कर्मियों के पर कतर दिए गए हैं। इसके बाद भी यदि कार्यशैली में सुधार न हुआ तो लापरवाही करने वालों पर निलंबन की कार्यवाही तय है। पुलिस अधीक्षक ने सभी को जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेकर निस्तारण के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *