Img 20250220 Wa0270

सलोन : क्षेत्र के राजा का पुरवा मजरे समसपुर इलाके में नाबालिग बच्चे की लाश तालाब में मिलने और ग्रामीणों द्वारा रोड जाम करने के बाद पुलिस ने दर्ज एफआईआर में हत्या की धारा बढ़ा कर। जांच में जुट गई। सालोन पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार परिजनों से घर पहुंच कर और घटना स्थल की जांच की।

राजा का पुरवा मजरे समसपुर खालसा गांव निवासी राकेश गौतम के दस वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार गौतम को अज्ञात हमलवारों ने अपहरण कर उसकी धारदार औजार से गोदकर निर्ममता से हत्या कर दी थी।इसके बाद घटना को छिपाने के लिए शव को समीप तालाब में फेंक दिया था।वही बच्चे के संदिग्ध परिस्थितियो में गायब होने की सूचना परिजनों ने पुलिस को रात में ही दे दी थी।लेकिन पुलिस ने घटना को गम्भीरता से नही लिया।

पुलिस ने घटना के दूसरे दिन दोपहर में गुमशुदगी का मुकदमा पंजीकृत कर मामले से इतिश्री कर ली थी।बुधवार को दोपहर ग्रामीणों ने किशोर का शव पास के तालाब में बरामद कर लिया था।जिसके बाद घटना कि सूचना पुलिस को दी गई थी।हालांकि पुलिस ने जांच पड़ताल के दायरे को आगे बढ़ाए बगैर शव को पीएम के लिए भेजकर हाथ पर हाथ धरकर बैठ गई थी।वही पुलिस की कार्यवाही से परिजनों और ग्रामीणों का पारा सातवे आसमान पर पहुँच गया था।

गुरुवार दोपहर पकसरावा गेट के सामने सलोन ऊंचाहार मार्ग पर बच्चे का शव रखकर पुलिस के खिलाफ ग्रामीणों ने एक स्वर में विरोध बुलन्दकर सड़क जाम कर दिया था।

सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि घटना स्थल की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है।उन्होंने बताया कि दर्ज एफआईआर में हत्या की धारा बढ़ाई गई है।उन्होंने कहा कि हत्या से संबंधित जांच पड़ताल की जा रही है। बहुत जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा। साथ ही जिसने भी बच्चे की हत्या की है, कातिल को बख्शा नही जाएगा।