Categories:
ब्रेकिंग न्यूज़
मीना मंच के अंतर्गत नारी शक्ति जागरण कार्यक्रम संपन्न
जगतपुर : पी एम श्री विद्यालय रोझइया भीखमशाह में विद्यालय के मीना राजू मंच की छात्र/छात्राओं ने वुधवार को नव रात्रि के सातवें दिन समाज मे फैली कुरीतियों दहेज हत्त्या, बाल विवाह, भ्रूण हत्त्या, यौन हिंसा, घरेलू हिंसा जैसे राक्षस को मातारानी के शिक्षा रूपी शक्ति से समाप्त करने का संदेश दिया । कार्यक्रम में विद्यालय की मीना राजू मंच की सुगमकर्ता दुर्गेश नंदिनी, प्रधानाध्यापक दीपक कुमार, शिवकुमार सिंह,आभा मिश्र, धीरेंद्र सिंह, मौजूद रहे।