रायबरेली। सिंचाई विभाग खंड दक्षिणी की माइनरों और रजबहों पर बनीं सड़कों दशा बहुत जल्द सुधरेगी। विभाग की ओर से सड़कों के नवीनीकरण कराने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जल्द नवीनीकरण का काम शुरू कराया जाएगा। इससे करीब 20 हजार लोगों को आने-जाने में सहूलियत मिलेगी।
सिंचाई विभाग की 21 ऐसी माइनरें और रजबहें हैं, जिनकी पटरियों पर पक्की सड़क का निर्माण कराया गया है। किसी सड़क का निर्माण पांच तो किसी सड़क का निर्माण आठ साल पहले हुआ है। मौजूदा समय में इन सड़कों की दशा बेहद खराब है। इससे आने-जाने वाले ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। कहीं पर डामर गायब हो गया है, तो कहीं पर गिट्टियां उखकर बाहर आ गईं हैं। जरूरत के हिसाब से कहीं पर एक किमी, तो कहीं पर दो किमी. सड़क का नवीनीकरण कराया जाएगा।
नीवीनकरण में करीब चार करोड़ रुपया खर्च होंगे। राजामऊ, कठवारा, अंगुरी, ऊंचाहार रजबहा, गौरा रजबहा, सूची माइनर, रायबरेली रजबहा, बरवारीपुर माइनर समेत 21 नहरों की पटरियों पर बनीं सड़कों का दशा सुधरेगी। नवीनीकरण होने से नहर कटने की घटनाएं भी कम होंगी।
21 नहरों की पटरियों पर बनीं सड़कों का नवीनीकरण कराने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जल्द ही काम शुरू कराया जाएगा। नवीनीकरण होने के बाद लोगाें को आने-जाने में सहूलियत मिलेगी। इसके साथ नहरों के कटने की समस्या भी दूर होगी।
सुशील यादव, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड दक्षिणी
