• Thu. Sep 25th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    नवरात्र को लेकर चल रहीं तैयारियां, सज रहे मां के दरबार

    News Desk

    ByNews Desk

    Sep 21, 2025

    लालगंज (रायबरेली)। शारदीय नवरात्र को लेकर कस्बा और आसपास का माहौल भक्तिमय हो गया है। रविवार को नगर की बाजार में चहल-पहल बढ़ गई। महिलाएं और बच्चे पूजा व व्रत के सामान की खरीदारी करते दिखे। बड़ी संख्या में श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रालियों और पिकअप वाहनों से घोसियाना मोहल्ला में मां दुर्गा की प्रतिमाएं लेने पहुंचे। श्रद्धालु मां दुर्गा की प्रतिमाओं को गाजे बाजे के साथ स्थापना के लिए लेकर गए।

    नगर के पूरेदेवी मोहल्ला के दुर्गा माता मंदिर, गुरुद्वारा रोड के अन्नपूर्णा माता मंदिर, बेहटा चौराहा के हनुमान मंदिर, मलपुरा के बालाजी विंध्यवासिनी माता मंदिर, कुंहडौरा गांव का प्रसिद्ध काली माता मंदिर, सराफा मंडी के रक्षकेश्वर महादेव मंदिर और भैरवनाथ मंदिर में भक्तों ने साफ-सफाई की। प्रतिमा स्थापना को लेकर मंच सजाए गए। पंडाल और पूजा स्थलों की तैयारी भी शुरू हो गई।

    प्रतिमा विक्रेता गिरजा शंकर तिवारी ने बताया कि इस बार उनके यहां से करीब 200 छोटी-बड़ी मूर्तियां श्रद्धालु स्थापना के लिए ले गए हैं। उन्होंने बताया कि लालगंज ही नहीं, बल्कि लखनऊ और उन्नाव जनपद से भी लोग यहां से प्रतिमाएं खरीदते हैं। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि इस बार क्षेत्र में 53 स्थानों पर मां दुर्गा के पंडाल सजाए गए हैं।