मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार रायबरेली
ऊंचाहार, रायबरेली: ऊंचाहार थाना क्षेत्र के रम्मन की झोर मजरे इटौरा बुजुर्ग गांव में बुधवार को लकड़ी हटाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों द्वारा घायल महिला को सी एच सी जगतपुर ले जाया गया। महिला के पति ने ऊंचाहार कोतवाली में प्रार्थना पत्र लेकर तीन लोगों को नाम जद कर कार्यवाही की मांग की।
उक्त गांव निवासी रमेश कुमार ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बुधवार की सुबह विद्यालय चला गया था। घर पर पत्नी रीता बहू पूर्णिमा थी। दरवाजे पर काफी समय से लकड़ी का ढेर लगा हुआ है। पड़ोस के रहने वाले तीन लोग दरवाजे पर आए और लकड़ी उठाकर घर की ओर फेंकने लगे। पत्नी के मना करने के बाद गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। बीच बचाव करने के लिए आई बहू के साथ भी मारपीट की। तथा पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर गाली गलौज करते हुए फरार हो गए। सी एच सी के अधीक्षक एल पी सोनकर ने बताया है कि घायल महिला का उपचार किया गया। ऊंचाहार कोतवाल संजय कुमार ने बताया है शिकायती पत्र मिला है। जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।