ऊंचाहार (रायबरेली): मध्य रात्रि के करीब पेशाब करने गये युवक पर पहले से घात लगाए बैठे पड़ोसी गांव निवासी मनबढ़ों ने कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया। शुक्रवार को पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।
बभनपुर भींटा निवासी सन्तोष कुमार ने बताया वह दोना पत्तल बनाकर परिवार का भरण पोषण करता है। वृहस्पतिवार को मनीराम पुर गांव में आयोजित वार्षिकी में दोना पत्तल देने गया हुआ था। जहां निमंत्रण खाकर घर वापस लौटने के बाद चारपाई पर सो गया।
मध्य रात्रि के करीब घर से बाहर पेशाब करने गया हुआ था। इसी बीच पहले से घात लगाए बैठे पड़ोसी गांव मीरापुर दमगानी निवासी रंजीत व कुल्लू ने कुल्हाड़ी से उसे पर हमला कर दिया। घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया, परिजन सीएचसी ले गए।
कोतवाल अजय राय ने बताया कि संतोष कुमार की तहरीर पर रंजीत व कल्लू के विरुद्ध संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
