मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार रायबरेली
ऊंचाहार ,रायबरेली। तहसील मुख्यालय में धरने पर बैठे कस्बे कस्बे के इंद्रेश ने स्थानीय प्रशासन की कलई खोल दी है। उसने एसडीएम लेखपाल समेत अधिशाषी अधिकारी पर गम्भीर आरप लगाये हैं। उसने स्थानीय प्रशासन पर सूचना देना के बाद भी कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है।
दरअसल नगर क्षेत्र में लखनऊ प्रयागराज मार्ग के किनारे कब्रिस्तान की बेसकीमती जमीन पर जबरन कब्जा करके उसपर निर्माण करने और शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई न होने के कारण शिकायतकर्ता शुक्रवार से तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गया है । उसका कहना है कि न्याय मिलने तक वह धरने पर ही बैठा रहेगा ।
मामला नगर के बस स्टॉप के पास स्थित कब्रिस्तान का है। क्षेत्र के खरउवा कुआं मोहल्ला निवासी इंद्रेश कुमार का कहना है कि भूमि गाटा संख्या 4036 ख राजस्व अभिलेखों में कब्रिस्तान दर्ज है । इस जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा करके जबरन भवन निर्माण कर लिया है ।इस निर्माण की शिकायत नगर निकाय और राजस्व विभाग को की गई थी। इसके बावजूद दोनों विभागों ने निर्माण कार्य नहीं रुकवाया और पूरा भवन बनकर खड़ा हो गया है ।उसका कहना है कि राजस्व विभाग और स्थानीय निकाय के अधिकारियों की मिली भगत से सुरक्षित जमीन पर कब्जा किया गया है। इस मामले को लेकर वह शुक्रवार को तहसील मुख्यालय में गांधी प्रतिमा के पास अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गया है। उसका कहना है कि इस प्रकरण में कार्रवाई होने तक वह धरने पर बैठा रहेगा। उधर एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी का कहना है कि मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं ।जांच के बाद नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।