न्यूज़ डेस्क : गदागंज थाना क्षेत्र के पूरे छीटन मजरे सुदामा पुर गांव निवासी अरुण कुमार पुत्र संतबक्श ने अपने ही गांव के रहने वाले चार लोगों पर महेद्रा ट्रैक्टर खड़ी गाड़ी में आग लगाने का लगाया आरोप अरुण कुमार की माने तो कल शनिवार देर रात समय लगभग 2:00 बजे हम सब परिवार के लोग घर में सो गए थे ट्रैक्टर से कुछ दूरी पर ड्राइवर मेरा सो रहा था तभी गांव के दो लोग ट्रैक्टर में आग लगाकर भग गए।
आग लगने से ट्रैक्टर में लगभग दो लाख रुपए का सामान जल गया जलने की लव देख कर ड्राइवर ने आवाज लगाई तो हम सब पहुंचकर आग बुझाई वह जानकारी किया तो पता चला कि गांव के ही चार लोगों ने आपकी गाड़ी फूक दी है, जिसका जल रही गाड़ी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है अरुण कुमार के द्वारा स्थानी थाने में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
थाना प्रभारी पंकज कुमार त्यागी ने बताया कि ट्रैक्टर जलाने की शिकायती पत्र मिला है जांच की जा रही है।
