सशक्त न्यूज डेस्क: मध्यप्रदेश के पन्ना जनपद में भखुरी निवासी युवक राजकुमार ने नवरात्र के अवसर पर नौ दिनों तक मां दुर्गा की उपासना की। मीडिया रिपोर्ट व स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव निकट चंदेल वंश के शासन काल में स्थापित मां विजासन देवी मंदिर में युवक पहुंचा और धारदार हथियार से अपनी गर्दन पर वार कर दिया। मंदिर परिसर में युवक द्वारा गर्दन काटने की सूचना पर लोगों में अफरातफरी मच गई।
स्थानीय लोगों ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवारजनों का कहना है कि युवक बछपन से देवी मां की छाया होने की बात कह रहा है। युवक के द्वारा किए गए कृत्य की हर ओर चर्चा हो रही है।
