Categories:
ब्रेकिंग न्यूज़
डलमऊ के बहुरेंगे दिन, राजा जल के किले का पुरातत्व विभाग कराएगा विकास
डलमऊ: भारत की हजारों साल पुरानी सभ्यता ही देश के इतिहास की झलक पेश करती है. शायद यही वजह है कि हमेशा जब भी आप इतिहास की झलक देखने, उसको निकलने का प्रयास करेंगे, तब ही आपको नई कहानी सामने देखने मिलेगी. पुरातत्व विभाग लगातार इस प्रयास में पिछले कुछ सालों से जुटा हुआ है कि देश की पौराणिक धरोहर सामने लाई जाए।इतिहास से देश की जनता को रूबरू कराया।
डलमऊ नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ के प्रयास से डलमऊ में राजा डल के किले को पुरातत्व विभाग ने अपनी सूची में शामिल किया है। अब जल्द ही पुरातत्व विभाग किले का कायाकल्प कराएगा। पुरातत्व विभाग की सूची में डलमऊ का नाम शामिल होने की खबर से हर कोई खुश है।
लोगों को उम्मीद है कि अब डलमऊ के किले का विकास किया जाएगा। किसी के साथ पर्यटन स्थल की सूची में डलमऊ का भी नाम दर्ज होगा। अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ ने बताया कि डलमऊ के विकास के लिए वह हर संभव प्रयास कर रहे हैं। चेयरमैन प्रतिनिधि शुभम गौड़ ने बताया कि