दिव्यांगता को मात देकर नौनिहालों ने दिखाया जौहर

मोहम्मद , इसराइल, ऊंचाहार: गुरुवार को खंड शिक्षा कार्यालय में तहसील स्तरीय समाकेतिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ऊंचाहार, रोहनिया व जगतपुर ब्लाक क्षेत्र के विद्यालयों के दिव्यांग बच्चों ने अपनी शारीरिक कमजोरी को मात देकर शानदार प्रदर्शन किया है। नृत्य, गीत और संगीत का ऐसा दौर चला कि दर्शक दीर्घा के लोग तालियां बजाकर बच्चों का उत्साह वर्धन करते रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ ऊंचाहार की बीईओ ॠचा सिंह रोहनिया के बीईओ सत्यप्रकाश यादव व जगतपुर के अरविन्द कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

तहसील स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम ब्लाक संसाधन केंद्र परिसर में आयोजित हुआ। जिसमे क्षेत्रीय विद्यालयों के 50 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों द्वारा कला प्रतियोगिता, नींबू दौड़, कुर्सी दौड़, ब्रेल लिपि लेखन, एवं 50 मीटर दौड़ आदि कई प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर चयनित बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी ऋचा सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, एआरपी रवि प्रकाश श्रीवास्तव, शैलेन्द्र पाण्डेय, अतीश कुमार, जितेन्द्र सिंह स्पेशल एजुकेटर विजय पाण्डेय, संजय गुप्ता , प्रवीश कुमार पुरस्कृत किया गया। इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी ऋचा सिंह ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभ कामनाएं दी। और शिक्षा के प्रति सदैव हर संभव प्रयास एवम् मदद का आश्वासन दिया ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *