Categories: अपराध

रेल कोच फैक्ट्री के सीनियर टेक्नीशियन से दो लाख की फिरौती मांगने वाले आरोपी गिरफ्तार

 

 

 

संवाद न्यूज एजेंसी
रायबरेली=  लालगंज के आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना (एमसीएफ) में कार्यरत सीनियर टेक्नीशियन का रविवार की देर रात दो युवकों ने मारपीट कर  उससे दो लाख रुपये की फिरौती मांगी। आरोपियों ने कर्मचारी की जमकर पिटाई की और जातिसूचक गालियां भी दीं। मौका पाकर पीड़ित किसी तरह जान बचाकर भाग निकला और पुलिस को सूचना दी। एमसीएफ के सीनियर टेक्नीशियन संजय कुमार मीणा रविवार शाम स्कूटी से सब्जी खरीदने के लिए घर से निकले थे।

 

 

इसी दौरान आधुनिक डिब्बा कारखाना के निकट दो कार सवार युवकों ने उन्हें रोककर जबरन कार में बैठा लिया। दोनों ने पीड़ित को बंधक बनाकर रास्ते में धमकाते हुए दो लाख रुपये की फिरौती मांगी। पीड़ित ने बताया कि जब दोनों आरोपी रास्ते में पेशाब करने के लिए कार से उतरे, तो वह मौका पाकर भाग निकले और थाने पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी।

 

 

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए केस दर्ज कर छापेमारी की। सोमवार को कोतवाली पुलिस ने सोहवल दीपेमऊ निवासी भूपेंद्र उर्फ रिशु सिंह और डलमऊ थाना क्षेत्र के नरहरपुर कल्याणपुर बेती गांव निवासी वैभव उर्फ अभय सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से अपहरण में प्रयुक्त एसयूवी कार, लकड़ी का फट्ठा और लोहे का कड़ा बरामद किया।

 

 

जांच में पता चला कि आरोपी भूपेंद्र उर्फ रिशु सिंह पर आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ फिरौती, मारपीट, एससी एसटी एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।

More From Author

You May Also Like