Img 20241012 Wa0028

दिन भर बंद रही रेलवे क्रासिंग, राहगीर रहे परेशान

ऊंचाहार: सूची खरौली मार्ग पर रामचंदरपुर रेलवे क्रासिंग का पैरामीटर खराब होने के कारण विभागीय अधिकारियों द्वारा गुरुवार की सुबह लगभग नौ बजे इसे बंद करा कर मरम्मत का कार्य शुरू कराया गया। यह कार्य देर शाम तक चलता रहा।

इस बीच राहगीरों को 20 किलोमीटर घूम कर आना जाना पड़ा। इससे जहां लोगों का अनावश्यक समय बर्बाद होने के साथ ईंधन के रूप में आर्थिक व्यय भी हुआ है।

रेलवे विभाग के सीनियर इंजीनियर मोहम्मद कलीम ने बताया कि पैरामीटर में समस्या होने के कारण रेलवे फाटक को बंद किया गया था। जिसे दुरुस्त करा कर शाम पांच के बाद आवा गमन बहाल कर दिया गया है।

Similar Posts