पैसों के लालच में भाई ने भाई को पीटा

मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार

 

ऊंचाहार, रायबरेली। रूपयों के लिए सगे भाई व उसकी पत्नी ने युवक की पिटाई कर दी। मारपीट में युवक के कान में चोट आई है। मामला घरेलू लेनदेन से जुड़ा है। घायल युवक ने कोतवाली में लिखित शिकायत की है।

मामला कोतवाली क्षेत्र के तामसगढ़ का है। गांव निवासी बबलू का आरोप है कि। उसके सगे भाई ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर उसकी पत्नी के जेवर बेंच दिए और उसके हिस्से की में आई पांच बिस्वा भूमि को भी जबरन बेचवा दिया। इतना कुछ विक्रय करने के बाद उसे कोई हिसाब उन लोगों ने नहीं दिया। जबकि बबलू से बीस हज़ार रूपए बकाया के रूप में मांगते हैं। बबलू के हिसाब मांगने पर सोमवार की सुबह भाई रामू व उसकी पत्नी रामकली ने उसे गाली गलौज करते हुए उसकी पिटाई कर दी। घायल अवस्था में ही बबलू कोतवाली पहुंचा और भाई भाभी को नामजद करते हुए शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की माँग की है।

More From Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like