रायबरेली: । लखनऊ जनपद के पीजीआई थाना क्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी की रहने वाली रत्ना गुप्ता पत्नी कृष्ण मोहन जो कि बछरावां क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय कुंदनगंज में सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात हैं।
वह मंगलवार सुबह लखनऊ से बस से बछरावां बस स्टॉप पहुंची और कोतवाली के सामने खड़े ऑटो पर बैठकर अपने विद्यालय जा रही थी । रत्ना गुप्ता ने बताया कि वह सीएनजी ऑटो से जैसे ही खैरहनी गांव के पास पहुंचीं वहां पर लगभग आधा दर्जन महिलाएं पहले से मौजूद थी ।
ऑटो में जगह न होने के बावजूद वह सब उसी पर सवार हो गई और ऑटो वाले से हरचंदपुर जाने की बात कह रही थी। रत्ना गुप्ता का कहना है कि जब वह अपने स्कूल पर उतरी और स्कूल के अंदर गई तो उन्हें लगा कि उनके गले में उनका मंगलसूत्र गायब है ।वह दौड़कर फिर सड़क पर आई और इसकी सूचना 112 पुलिस को दी ।
मौके पर पुलिस भी पहुंची परंतु तब तक उक्त महिलाएं उनके सोने का मंगलसूत्र लेकर फरार हो चुकी थी। रत्ना गुप्ता के अनुसार मंगलसूत्र की कीमत लगभग एक लाख की आसपास की है। अपने साथ हुई इस वारदात के बाद वह काफी घबरा गई ।उन्होंने इसकी सूचना अपने विभाग व पति को भी दी।
पीड़िता रत्ना गुप्ता ने मामले की तहरीर मंगलवार दोपहर कोतवाली में दी है।
कोतवाल पंकज कुमार त्यागी का कहना है कि डायल 112 पुलिस द्वारा सुबह उनको सूचना मिली थी शाम मंगलवार को पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर दिए मामले की जांच की जा रही है जल्दी मामले का खुलासा किया जाएगा।