• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    दावत में अमेठी गए मासूम का शव कुएं से बरामद

    News Desk

    ByNews Desk

    Apr 30, 2025
    मिक्चर मशीन की चपेट में आया बाइक सवार युवक, हालत नाज़ुक

    रायबरेली । दावत में अमेठी गया ऊंचाहार का एक मासूम लापता हो गया । उसका शव दूसरे दिन गांव के कुएं से बरामद हुआ है । घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।

    ऊंचाहार कोतवाली के अरखा गांव निवासी दीपक अग्रहरि का पांच साल का बेटा प्रिंस परिवार के साथ अमेठी जनपद के ककवा गांव निमंत्रण में गया था । वहां विवाह के बाद ऐट होम का आयोजन था । सोमवार की रात कार्यक्रम चल रहा था । परिवार के लोग आयोजन में व्यस्त थे।इस दौरान प्रिंस लापता हो गया। देर रात जब कार्यक्रम में भीड़ कम हुई तब परिजनों ने प्रिंस की तलाश शुरू की । किंतु उसका कोई पता नहीं चल पाया । जिससे वहां हड़कंप मच गया । उसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई ।

    रात भर पुलिस और परिजन बच्चे की तलाश करते रहे। मंगलवार की सुबह गांव के एक कुएं से उसका शव बरामद किया गया है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है । इधर घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।