न्यूज़ डेस्क: दीपावली पर पटाखा लेने गए युवकों से स्थानीय लोगों से मारपीट हो गई। विवाद घुरवारा चौकी पहुंचा, पीड़ितों ने मेडिकल परीक्षण करने की मांग की। बताते हैं कि इसी बात को लेकर दारोगा से विवाद हो गया। पीड़ितों का कहना है कि पुलिस कर्मियों की पिटाई से चाहत नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दारोगा की तहरीर पर पुलिस के साथ मारपीट के मामले में नौ लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपितों का मेडिकल परीक्षण कराया और जेल भेज दिया है। कोतवाल पवन कुमार सोनकर का कहना है कि युवाओं ने दारोगा के साथ मारपीट की थी। दारोगा की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है।
जिस मामले में हुआ विवाद उसमें नहीं हुई कार्रवाई
पीड़ित लोगों का कहना है कि जिस मामले को लेकर विवाद हुआ वह मामला पुलिस ने दबा दिया। मारपीट करने वाले युवकों को बचाने के लिए पुलिस स्वयं आगे आ गई है। पुलिस को मारपीट करने वाले युवकों पर भी कार्रवाई करनी चाहिए। मामले की शिकायत शासन में की जाएगी।